मोरक्को: जब एक बादशाह ने दी कट्टरपंथी इस्लाम को मात
BBC
मोरक्को की सत्तारूढ़ इस्लामिस्ट पार्टी को हाल के चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. वहाँ जब कट्टरपंथी इस्लाम जब ताक़तवर होने लगा तो राजा ने कैसे उसे हराने के लिए बिसात बिछाई.
मोरक्को की सत्तारूढ़ इस्लामिस्ट पार्टी को इस महीने आम चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. अरब स्प्रिंग के समय उत्तरी अफ्रीका में अहम भूमिका निभाने वाले मोरक्को में इसे महत्वपूर्ण घटना माना जा रहा है.
अरब स्प्रिंग के दौर में डेवलपमेंट एंड जस्टिस पार्टी (पीजेडी) मध्य पूर्व के विस्तृत इलाके में चुनावी जीत हासिल कर सत्ता में आने वाली पहली इस्लामिक पार्टी थी. लेकिन अब इसका प्रभुत्व 125 सीटों से घटकर महज़ 12 सीटों तक रह गया है.
2011 में मोरक्को में इस्लामिक दल के सत्ता में आने को नई शुरुआत के तौर पर देखा गया था. पीजेडी ने देश में समय के साथ नयी ऊँचाइयाँ हासिल की थीं.
अरब स्प्रिंग के दौरान सबसे पहले क्रांति का बिगुल ट्यूनीशिया में देखने को मिला था. इसके बाद, यह दूसरे देशों तक पहुंचा.
इस आंदोलन के चलते ट्यूनीशिया में ज़ेन अल अबेदीन बेन अली, मिस्र में होस्नी मोबारक और लीबिया में मुअम्मर गद्दाफ़ी की सत्ता छिन गई थी. मिस्र और ट्यूनिशिया इतिहास बदलने को तैयार थे.