
मोबाइल, लैपटॉप के ज्यादा इस्तेमाल से बनते हैं ड्राई आई डिजीज के शिकार
NDTV India
ड्राई आई डिजीज एक ऐसी स्थिति है जहां या तो अपर्याप्त उत्पादन या आंखों में खराब रिटेंशन के कारण आंसू हमारी आंखों को पर्याप्त स्नेहन प्रदान नहीं कर पाते हैं.
कोवि-19 महामारी ने देश को एक और महामारी, शुष्क नेत्र रोग (DED) के प्रति जागृत कर दिया है. यह आबादी के एक बड़े हिस्से के बीच तेजी से आम होता जा रहा है, खासकर मौजूदा वर्क फ्रॉम होम के दौरान, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर अत्यधिक निर्भरता के कारण. ड्राई आई डिजीज एक ऐसी स्थिति है जहां या तो अपर्याप्त उत्पादन या आंखों में खराब रिटेंशन के कारण आंसू हमारी आंखों को पर्याप्त स्नेहन प्रदान नहीं कर पाते हैं. इस स्थिति वाले व्यक्ति अक्सर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर लंबे समय तक काम करते समय जलन की अनुभूति के साथ उपस्थित होते हैं, आंखों को किरकिरापन के साथ खुला रखने में कठिनाई और विदेशी शरीर की अनुभूति होती है.
More Related News
