
"मोदी सरकार रोज़गार के लिए हानिकारक" : नौकरियों के आंकड़ों पर राहुल गांधी का 'वार'
NDTV India
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा , मोदी सरकार रोज़गार के लिए हानिकारक है. वे किसी भी प्रकार के ‘मित्रहीन’ व्यवसाय या रोज़गार को बढ़ावा या सहारा नहीं देते बल्कि जिनके पास नौकरी है उसे भी छीनने में लगे है. देशवासियों से आत्मनिर्भरता का ढोंग अपेक्षित है.जनहित में जारी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को उन आंकड़ों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार (PM Narendra Modi and his government) सरकार पर निशाना साधा जिनमें जानकारी दी गई है कि जुलाई माह की तुलना में अगस्त में नौकरी के अवसर 15 लाख कम हुए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से घोषित की गई राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) योजना सहित मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की तीखी आलोचना करते रहे राहुल ने मोदी सरकार को 'रोजगार के लिए नुकसानदायक' (Harmful for employment) बताया है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट में लिखा , 'मोदी सरकार रोज़गार के लिए हानिकारक है. वे किसी भी प्रकार के ‘मित्रहीन' व्यवसाय या रोज़गार को बढ़ावा या सहारा नहीं देते बल्कि जिनके पास नौकरी है उसे भी छीनने में लगे है. देशवासियों से आत्मनिर्भरता का ढोंग अपेक्षित है.जनहित में जारी.'More Related News
