
मोदी को मनमोहन की चिट्ठी के जवाब में हर्षवर्धन ने लगाया कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप
BBC
कोरोना महामारी की बिगड़ती स्थिति पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को जो चिट्ठी रविवार को भेजी थी, उसका जवाब मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन की ओर से आया है.
कोरोना महामारी की बिगड़ती स्थिति पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को जो चिट्ठी रविवार को भेजी थी, उसका जवाब मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन की ओर से आया है. हर्षवर्धन ने लिखा है, "आदरणीय मनमोहन सिंह जी, अभिनंदन! उम्मीद करता हूं कि आप स्वस्थ होंगे! मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में रचनात्मक सहयोग की भावना के साथ लिखे आपके पत्र को पढ़ा." रविवार को भेजी गई इस चिट्ठी में मनमोहन सिंह ने सुझाव दिया था कि कोविड टीकाकरण अभियान में तेज़ी लाकर कोरोना महामारी से मुक़ाबला किया जा सकता है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब दिया, "कोविड-19 से लड़ने के अहम हथियार के रूप में आपने टीकाकरण पर ज़ोर दिया है, जिसे हम मानते हैं. इसलिए भारत ने दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को शुरू किया है. हम दुनिया में सबसे तेज़ी से 10, 11 और 12 करोड़ जैसे मुक़ाम हासिल करने वाले देश भी बने हैं." मनमोहन सिंह का कहना है कि कितने लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है, ये देखने के बजाय आबादी के कितने प्रतिशत हिस्से का टीकाकरण किया जा रहा है, ये देखा जाना चाहिए. उन्होंने इस ओर ध्यान दिलाया कि भारत में आबादी के एक बहुत छोटे से हिस्से को ही अभी तक टीका मिल पाया है.More Related News
