
मैनेजमेंट क्लास में एडमिशन दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा, आरोपी गिरफ्तार
ABP News
आरोपी ने फर्जी ज़ूम आईडी बनाकर छात्रा का क्लासेस चालू किया लेकिन 1 हफ्ते बाद बंद कर दिया. उसके परिवार वालों ने जब संपर्क किया तो कोई जबाब नहीं दिया और एडमिशन के लिए दिए हुए नौ लाख रुपये नही लौटाए.
कोरोना संकटकाल के समय अधिकतर पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है. नए स्किल और डिग्री के लिए स्टूडेंट्स नामी कॉलेज में ऑनलाइन एडमिशन ले रहे है. मुंबई पुलिस ने एक नामी कॉलेज में पर्सनालिटी डेवलपमेंट व कैरियर गाइड्स की ट्रेनिंग देने वाले टीचर सुशील मिश्रा को गिरफ्तार किया है जो मैनेजमेंट क्लासेस में एडमिशन दिलाने के नाम पर कइयों से ठगी करता था . इसने न सिर्फ फर्जी मेल आईडी बनाकर एडमिशन होने की जानकारी दी बल्कि फर्जी ज़ूम आईडी बनाकर ऑन लाइन क्लासेस भी दिलवाए. मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने फर्जीवाड़े का खुलासा किया. मुंबई पुलिस नार्थ रीज़न साइबर सेल की सहायक पुलिस निरीक्षक अनुराधा पाटील ने बताया की,' नामी मैनेजमेंट कॉलेज में ऑनलाइन एडमिशन देने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठने वाले शख्स को उत्तर विभाग साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है. इस शख्स का नाम सुशील पारसनाथ मिश्रा है जो एक बड़े कॉलेज में पर्सनालिटी डेवलपमेंट व कैरियर गाइड्स की ट्रेनिंग देने का काम करता था. इस ठग शिक्षक मैनेजमेंट क्लासेस में एडमिशन दिलाने के नाम पर कइयों से ठगी करता था . इसने न सिर्फ बड़े मैनेजमेंट कॉलेज का फर्जी मेल आईडी बनाकर एडमिशन होने की जानकारी दी, बल्कि फर्जी ज़ूम आईडी बनाकर ऑन लाइन क्लासेस भी दिलवाए.'More Related News
