
मैटर ने पेश की देश की पहली लीक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर बैटरी, आग लगने का खतरा होगा कम
NDTV India
इंटीग्रेटेड इंटेलिजेंट थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम (IITMS) एक एक्टिव लिक्विड कूलिंग सिस्टम का उपयोग करता है जो पैक के सभी घटकों से उच्चतम प्रदर्शन को सुनिश्चित करता है.
अहमदाबाद स्थित तकनीकी स्टार्ट-अप मैटर ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए अपने नए मैटर एनर्जी 1.0 बैटरी पैक को पेश किया है. नई प्रणाली एक इंटीग्रेटेड इंटेलिजेंट थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम और एक "सुपर स्मार्ट" बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम सहित कई विशेषताओं के साथ आती है. कंपनी का कहना है कि उसने बैटरी पैक को भारतीय पर्यावरण और उपयोग की स्थितियों को ध्यान में रखकर विकसित किया है. इंटीग्रेटेड इंटेलिजेंट थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम (IITMS) एक एक्टिव लिक्विड कूलिंग सिस्टम का उपयोग करता है जो पैक के सभी एलिमेंट्स से बेहतर प्रदर्शन करने को सुनिश्चित करता है, जो इसे भारत का पहला लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बैटरी पैक भी बनाता है.
