मैजेंटा ने मुंबई और चेन्नई में अपना ईवी फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम पेश किया
NDTV India
अपने अगले चरण में, मैजेंटा ईवी दिसंबर 2022 के अंत तक हैदराबाद से शुरू होकर दक्षिणी बाजारों में प्रवेश करेगी.
मैजेंटा ईवी द्वारा ईवीईटी, ई-मोबिलिटी प्लेटफॉर्म, जो लगभग एक साल से बेंगलुरु में शहरी माल ढुलाई के आवागमन में अपने ईवी फ्लीट चला रहा है, अब मुंबई और चेन्नई के बाजारों में प्रवेश कर गया है, जिसका उद्देश्य अगले 3-4 महीने में दोनों शहरों के लिए 500 से अधिक यूनिट्स को रोल आउट करना है. मुंबई की कंपनी नए बाजारों में एल5 कैटेगरी में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स पेश करेगी. मैजेंटा द्वारा ईवीईटी ने बेंगलुरु में लॉन्च होने के बाद से महीने-दर-महीने दो गुना वृद्धि देखी है. अपने अगले चरण में, मैजेंटा ईवी दिसंबर 2022 के अंत तक हैदराबाद से शुरू होकर दक्षिणी बाजारों में प्रवेश करेगी. EVET, our Electric Mobility platform, and its EV Fleet have indeed upgraded the last mile delivery in India.#fleetowners #EVET #ecosystem pic.twitter.com/NWG0YjTkCS