
मेडिकल सीट के लिए करोड़ों के डोनेशन पर ध्यान दें नेता: यूक्रेन में मारे गए छात्र के पिता
BBC
यूक्रेन में मारे गए छात्र नवीन के पिता ने कहा है कि उन्होंने मजबूरी में अपने होनहार बेटे को मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन भेजा था.
यूक्रेन के खारकीएव शहर में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पाका शव देश लाए जाने की कोशिशें हो रही हैं. उनके पिता ने भारत सरकार से मदद करने की अपील की है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा है कि नवीन के दोस्तों ने उनके शव की तस्वीर भेजी है. इस तस्वीर को पुष्टि के लिए विदेश मंत्रालय भेजा गया है.
इससे पहले मंगलवार को नवीन शेखरप्पा के मारे जाने की ख़बर आई थी जिसकी जानकारी भारत के विदेश मंत्रालय ने दी. बाद में उनके साथ रहनेवाले एक छात्र ने भी बताया कि नवीन खाना लाने के लिए बाहर गए थे जिसके बाद उनसे संपर्क टूट गया.
नवीन की मौत की पुष्टि होने के बाद उनके पिता शेखरप्पा ने मंगलवार को पत्रकारों के ज़रिये कहा था कि 'मैं दूतावास के शीर्ष अधिकारियों और भारत के प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि वो मेरे बेटे के शव को भारत लाने में मदद करें'.
नवीन की मौत की ख़बर आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी उनके परिजनों से फ़ोन पर बात की थी.
