)
मेकअप से जुड़ी ये 3 गलतियां आपको बना सकती है अंधा, धुंधलेपन का होता है अधिक खतरा
Zee News
नियमित चेहरे को बिना अच्छे से धोए या मेकअप लगाकर सोने से मेकअप का कचरा आंख में जा सकता है. इससे कॉर्निया पर खरोंच आ सकती है. सुबह उठकर आंखें रगड़ने से ये स्थिति और भी ज्यादा बेकार हो सकती है.
नई दिल्ली: चमकती त्वचा के लिए अक्सर लोग स्किन केयर और महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. इससे हमारा चेहरा खिला-खिला रहता है. वहीं मेकअप लगाने से कॉन्फिडेंस भी आता है, लेकिन कई बार गलत तरीके से मेकअप का इस्तेमाल करना हमें भारी भी पड़ सकता है. विजन डायरेक्ट में ऑप्टिशीयन निम्मी मिस्त्री ने 'द सन' के साथ बातचीत में बताया कि गलत करीके से मेकअप लगाने पर आपको क्या-क्या नुकसान झेलने पड़ सकते हैं.
More Related News
