)
मेंढक की पीठ पर उगा मशरूम, देखकर वैज्ञानिक भी हुए हैरान, जानें पूरा मामला
Zee News
मेंढक को लेकर 'रेप्टाइल्स और एंफीबियन्स' ( Reptiles & Amphibians) नाम के एक जर्नल में जानकारी पब्लिश की गई है. इसकी विशेष प्रजाति कर्नाटन और केरल के पश्चिमी घाटों में पाई जाती है.
नई दिल्ली: कर्नाटक के पश्चिमी घाट की तलहटी में वैज्ञानिकों ने एक ऐसा मेंढक देखा है, जिसके पीठ में मशरूम उग आया है. यह मशरूम मेंढक की पीठ में पनप रहा है. इसे देखकर वैज्ञानिक खुद असमंजस की स्थिति में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पहली बार है जब किसी जीव के शरीर पर कुछ उगते हुए देखा गया है. मेंढक को विश्व वन्यजीव कोश (WWF) के रिसर्चर्स ने पिछले साल यानी जून 2023 में देखा गया था. इसकी पहचान 'राव्स इंटरमीडिएट गोल्डन बैक्ड फ्रॉग' (Rao's Intermediate Golden-backed Frog) के रूप में की गई है.
More Related News
