
मुसलमान शरणार्थियों को क्या पोलैंड के सांसद ने अपने देश में न आने को कहा था? फ़ैक्ट चेक
BBC
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पोलैंड के एक सांसद कह रहे हैं कि उनका देश मुसलमानों को नहीं लेगा. देखें क्या है इसकी सच्चाई?
यूक्रेन पर रूस का हमला जब से हुआ है तब से पोलैंड के एक राजनेता और यूरोपीय संसद के सदस्य (MEP) दॉमिनिक तार्चियंस्की का एक वीडियो ऑनलाइन फैल रहा है.
इस वीडियो में वे कहते हुए दिखते हैं कि, "हमने 20 लाख यूक्रेनियों को लिया है लेकिन हम एक भी मुसलमान को नहीं लेंगे."
वे कहते हैं, "इसी वजह से पोलैंड सुरक्षित है. इसी वजह से हम पर आज तक एक भी आतंकी हमला नहीं हुआ."
अमेरिकी सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक़ यूक्रेन की मुस्लिम आबादी तक़रीबन 5 लाख है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर दक्षिणपंथी हिंदू अकाउंट्स से शेयर किया जा रहा है जिसको हिंदू राष्ट्रवादी समूह यूक्रेन पर रूस के हालिया हमले के बाद का बता रहे हैं. कई बार इस वीडियो में मुस्लिम विरोधी रुख़ अपनाने के लिए पोलिश राजनेता की तारीफ़ की जा रही है.
