
मुरली कार्तिक ने बल्लेबाज को कर दिया था 'मांकडिंग', जिसके बाद बीवी को स्टेडियम छोड़ भागना पड़ा
NDTV India
मांकडिंग रन आउट करने के बाद लोकल दर्शकों द्वारा स्टेडियम में बैठी Murali Kartik की बीवी को हूटिंग का सामना करना पड़ा था.
भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज और मशहूर कमेंटेटर मुरली कार्तिक (Murali Kartik) ने यूट्यूब चैनल पर अश्विन (R Ashwin) के साथ एक बड़ा खुलासा किया कि, कैसे काउंटी क्रिकेट (County Cricket) खेलने के दौरान बल्लेबाज को मांकडिंग रन आउट करने के बाद लोकल दर्शकों द्वारा स्टेडियम में बैठी उनकी बीवी को हूटिंग का सामना करना पड़ा था. यहां तक कि दर्शकों ने ड्रेसिंग रूम तक पहुंचकर मेरे खिलाफ हूटिंग की थी. अश्विन के साथ बातचीत में मुरली ने उस घटना के बारे में कहा, '2012 में एक काउंटी सीजन के दौरान 'टॉन्टन' में खेले गए मैच में मैंने समरसेट के बल्लेबाज एलेक्स बैरो को मांकडिंग रन आउट कर दिया था. जिसके बाद क्रिकेट फैन्स ने मेरे खिलाफ हूटिंग शुरू कर दी थी. सरे के कप्तान गैरेथ बैटी को भी ये झेलना पड़ा.More Related News
