
मुगल बादशाह की आंखे फोड़कर अपनी बेटी को वापस ले गया था ये राजा, फिर बनाया हिंदू
Zee News
MUGHAL-RAJPUT HISTORY: ये कहानी अजित सिंह और फारुखश्यार के बीच की अदावत की है. बेटी इंदिरा कंवर की शादी के कुछ वर्षों बाद अजित सिंह ने फारुखश्यार को लाल किले के भीतर ही बंदी बना दिया था. दोनों की सेनाओं के बीच रात भर भयानक युद्ध हुआ जिसमें अजित सिंह की जीत हुई थी.
नई दिल्ली. मध्यकालीन भारत में मुगल शासन के दौरान कई हिंदू राजकुमारियों की शादी मुगल शासकों से हुई थी. इसकी शुरुआत अकबर के साथ 1562 में हुई थी. बाद में यह सिलसिला लगातार चलता रहा. इसे 'राजपूत-मुगल मैरिज अलायंस' के नाम से भी जाना जाता है. इस क्रम में आखिरी शादी मुगलवंश के दसवें शासक फारुखश्यार ने की थी. फारुख की शादी मारवाड़ राजा अजित सिंह की बेटी इंदिरा कंवर से हुई थी. फारुख से शादी के बाद इंदिरा ने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया था. लेकिन वो इकलौती राजपूत महारानी थी जो पति यानी फारुख की मौत के बाद फिर से हिंदू बन गई थीं.
