
'मुगल-ए-आजम' के प्रीमियर का Video हुआ वायरल, दिलीप कुमार-मधुबाला की फिल्म की यूं दिखी दीवानगी
NDTV India
इस फिल्म को बनाने वाले महान फिल्मकार दिवंगत के. आसिफ (K. Asif) साहब की आज (14 जून) जयंती है. यकीन करना मुश्किल है, लेकिन ये बात सौ फीसदी सच है कि आसिफ महज आठवीं कक्षा तक पढ़े-लिखे थे और बेहद गरीब पृष्ठभूमि से आते थे.
'मुगल-ए-आजम (Mughal-E-Azam)' हिन्दी सिनेमा के इतिहास में वह फिल्म है जो अपनी दर्जनों खूबियों के कारण हमेशा याद की जाती है. इस फिल्म को बनाने वाले महान फिल्मकार दिवंगत के. आसिफ (K. Asif) साहब की आज (14 जून) जयंती है. यकीन करना मुश्किल है, लेकिन ये बात सौ फीसदी सच है कि आसिफ महज आठवीं कक्षा तक पढ़े-लिखे थे और बेहद गरीब पृष्ठभूमि से आते थे. इन्हीं करीमुद्दीन आसिफ ने भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी, भव्य और क्लासिक फिल्म का निर्माण किया. 'मुगल-ए-आजम (Mughal-E-Azam)' के प्रीमियर का Video कुछ समय पहले वायरल हुआ है. इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म के लिए लोगों में दीवानगी का आलम कैसा था. न केवल हिन्दुस्तान बल्कि दुनिया के कई मुल्कों से नामचीन फिल्मकार 'मुगल-ए-आजम (Mughal-E-Azam)' का सेट देखने के लिए भारत आए थे.More Related News
