
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा- उत्तर प्रदेश में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी
ABP News
योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश विधानभा चुनाव में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी इसमें कोई संदेह नहीं है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल यानि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दावा किया है. योगी ने कहा है कि बीजेपी साल 2022 के विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि यूपी में 40 लाख लोगों को आवास दिए गए हैं. दो करोड़ से ज्यादा लोगों को शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं. उत्तर प्रदेश विधानभा चुनाव में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी इसमें कोई संदेह नहीं है. उन्होंने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था नजीर बन गई है. यूपी में अनावश्यक तत्वों के लिए कोई जगह नहीं है. किसानों की ऋण माफ से लेकर युवाओं को नौकरी देने तक के प्रदेश में अनेक काम हुए हैं. कई योजनाओं के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिया गया. यूपी में अब सबसे कम बेरोजगारी दर दिखाई देती है.More Related News
