)
मुकेश अंबानी, अडानी या रतन टाटा नहीं...मिलिए इस भारतीय से जिसने मिनटों में कमाए 1600 करोड़ रुपये
Zee News
Meet Zomato co-founder: 30 जून 2024 तक दीपिंदर गोयल के पास कंपनी के 36,94,71,500 इक्विटी शेयर या फिर ऐसा कह लें कि 4.19 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिससे उनकी झोली में 1,638 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जुड़ गई.
Zomato CEO Succes Story: Zomato के सह-संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल हाल ही में भारत के अरबपतियों के ग्रुप में शामिल हो गए हैं. शेयर मार्केट में सत्र के दौरान ऊपर की ओर उछाल देखा गया. रेड दलाल स्ट्रीट में उलटफेर हुआ तो ये निवेशकों को मालामाल कर गया. Zomato के शेयरों में शुक्रवार, 2 अगस्त की सुबह के कारोबार में 19% तक की उछाल आई, जब फर्म ने खुलासा किया कि 30 जून, 2024 (Q1 FY25) को समाप्त तिमाही के लिए उसका शुद्ध लाभ तीन गुना से अधिक बढ़ गया था.
More Related News
