
मुंह में दिख रहे हैं ये लक्षण तो हो जाए सावधान, हाई ब्लड शुगर के रोगी हो सकते हैं
ABP News
टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज का शुरुआती और सबसे आम लक्षणों में से एक सूखा मुंह है. डायबिटीज के कुछ संकेत स्पष्ट होते हैं. मुंह का स्वास्थ्य ब्लड शुगर लेवल समेत संपूर्ण स्वास्थ्य का पता बता देता है.
टाइप 2 डायबिटीज एक पुराना रोग है. उससे हर साल दुनिया भर में लाखों लोग प्रभावित होते हैं. डायबिटीज के कुछ संकेत स्पष्ट होते हैं, और ज्यादातर लोगों को उसके बारे में जानकारी होती है, जबकि कुछ लोगों में लक्षण दिखाई नहीं देते. डायबिटीज की शुरुआत अत्यधिक भूख, लगातार पेशाब आना, थकान और चिड़चिड़ापन से जुड़ी होती है. इन प्रमुख संकेतों के अलावा, मुंह में चेतावनी के कुछ संकेत भी पाए जाते हैं. मुंह का स्वास्थ्य ब्लड शुगर लेवल समेत संपूर्ण स्वास्थ्य के बारे में बहुत कुछ खुलासा करता है. सूखा मुंह- टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज का शुरुआती और सबसे आम लक्षणों में से एक सूखा मुंह है. ऐसी स्थिति में हर समय प्यास का एहसास होता है. किसी को एक ही बार में पानी गटकने की जरूरत महसूस हो सकती है. हालांकि, ब्लड शुगर लेवल में वृद्धि डायबिटीज के रोगी को क्यों प्यासा महसूस कराती है, इसकी वजह अभी भी साफ नहीं है. लेकिन, कुछ थ्योरी के मुताबिक, ये डायबिटीज की रोकथाम की कुछ दवाइयों के कारण हो सकता है. सूखे मुंह के लक्षणों में खुरदरी या सूखी जीभ, मुंह में नमी की कमी, फटे होंठ, मुंह में छाले, निगलने या चबाने में कठिनाई शामिल होते हैं.More Related News
