
मुंबई में रेड अलर्ट- सड़कें बनीं नदी, लोकल में भी खलल
The Quint
Mumbai Red alert: मुंबई में रेड अलर्ट- सड़कें बनीं नदी, लोकल में भी खलल, Mumbai Red alert indue to heavy rains, roads became rivers, local also disturbed
इस साल मानसून के दस्तक के साथ मुंबई में बारिश का कहर शुरू हो गया है. 9 जून से मुंबई और आसपास के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 13 जून रविवार तक मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. अगले तीन दिनों तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान है. साथ ही बीएमसी ने शनिवार दोपहर को 4.32 मीटर के हाई टाइड की चेतावनी दी है.लगातार हो रही बारिश ने तोड़ा रिकॉर्डबता दें मुंबई के पूर्व और पश्चिम उपनगरों में मूसलाधार बारिश ने पिछले 24 घंटों में महीने भर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मुंबई-ठाणे में सिर्फ एक दिन में 120 मिमी बारिश हुई है. IMD के मुताबिक मुंबई में अब तक 500 मिमी से ज्यादा की बारिश दर्ज हुई है. तो वही एक महीने में पिछले साल में 395 मिमी और 2019 में 515 मिमी बारिश दर्ज हुई थी.शहर की सड़कों पर बह रहीं नदियांजाहिर है मुंबई में जगह-जगह पर जल जमाव देखने को मिल रहा है. मुंबई के पश्चिम उपनगर के निचले स्तर के इलाकों में जैसे गोरेगांव, जिगेश्वरी, अंधेरी, सांताक्रुज और बांद्रा में सड़कें पानी से भर गई है. इन इलाकों में बड़े पैमाने पर झुग्गियों में रहने वालों के घरों में पानी घुस गया है. हर साल की तरह अंधेरी सब-वे पानी के नीचे चला गया है. जिस वजह से रास्ता ब्लॉक कर दिया गया है. तो वहीं पूर्व उपनगरों में मुलुंड, भांडुप, विक्रोली, कुर्ला और सायन किंग सर्कल इलाकों में हाइवे जलमग्न हो रहे हैं. जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है.ADVERTISEMENTलाइफलाइन की लाइन बाधितमुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेनों पर भी बारिश का काफी असर हुआ है. रेल की पटरियां नदी में तब्दील हो चुकी है. कुर्ला और साइन रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर जल जमाव से सेंट्रल लाइन की सेवा बार-बार ठप हो जाती है. जिससे सबसे ज्यादा परेशानी डॉक्टर्स, नर्सेस, पुलिस और बीएमसी जैसे अत्यावश्यक सेवाओं के कर्मचारियों को होती है. BMC और राज्य सरकार ने लोगों को बिना किसी काम के घर से बाहर ना निकलने की सूचना दे रखी है. लेकिन दुर्भाग्य है कि घरों में बैठें लोगों की हादसों में मौत हो रही है.हालांकि BMC ने हर साल की तरह बारिश से निपटने की पूरी तैयारी करने का दावा किया है. बावजूद उसके मुंबईकरों को बारिश की मार झेलनी पड़ती है.गिर रहीं इमारतें, जान गंवा रहे लोगजैसे तेज बारिश के चलते 10 जून के तड़के रात...More Related News
