
मुंबई में नए किराए अधिनियम पर शिवसेना-बीजेपी में तकरार बढ़ी
ABP News
मुंबई में नए किराए अधिनियम को लेकर शिवसेना-बीजेपी में तकरार बढ़ गई है. शिवसेना का आरोप है कि नया अधिनियम किराएदारों के लिए बेहद नुक़सानदेह है. अब मुंबई के लाखों किराएदारों को बढ़ा हुआ किराया देना पड़ेगा.
मुंबईः भाजपा अध्यक्ष व विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा ने आज विधायकों के एक दल के साथ आवास और शहरी मामलों के केंन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाक़ात कर उन्हें बताया कि मुंबई में शिवसेना किस तरह किराएदारों और ज़मीन मालिकों को भड़का रही है. और इसके लिए मंत्रालय की ओर से जल्द से जल्द एक स्पष्टीकरण की ज़रूरत है. इस दल में मुंबई से विधायक कैप्टन तमिल सेलवन, श्राहुल नार्वेकर के अलावा मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी भी मौजूद थे. क्या है पूरा मामलाMore Related News
