मुंबई: फर्जी वैक्सीन मामले में पुलिस ने दायर की 2000 पन्नों की चार्जशीट, 500 लोगों के बयान भी दर्ज
ABP News
फर्जी वैक्सीन कैंप आयोजित कर लोगों का टीकाकरण मामले में मुंबई पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है. कैंप में कुल 390 लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई गई थी. पुलिस ने 500 लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं.
मुंबई: फर्जी वैक्सीन मामले में कांदीवली पुलिस ने 11 आरोपियों के खिलाफ बोरिवली कोर्ट में लगभग 2000 पन्नों की चार्जशीट दायर की है. पुलिस के मुताबिक इस चार्जशीट में करीब 500 लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने माना है कि फर्जी वैक्सीन कैंप को पैसा कमाने के मकसद से ही आयोजित किया गया था. मामला कांदीवली के हीरानंदानी हेरिटेज सोसाइटी में फर्जी वैक्सीन कैंप का है. इस कैंप में कुल 390 लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई गई थी. फर्जी वैक्सीन मामले में 2000 पन्नों की चार्जशीट दायरMore Related News