
मुंबई को जल्द मिलेंगी 900 डबल-डेकर इलेक्ट्रिक बसें
NDTV India
बृहन्मुंबई बिजली आपूर्ति और परिवहन (बेस्ट) समिति ने मंगलवार को वेट लीज पर 900 वातानुकूलित डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने को मंजूरी दे दी है.
मुंबई को जल्द ही 900 नई डबल-डेकर इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी जो वर्तमान में अपने बेड़े में कुल 48 डबल-डेकर बसों से एक बड़ा अपग्रेड होगा. बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) समिति ने मंगलवार को वेट लीज पर 900 वातानुकूलित डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने को मंजूरी दे दी है. हालांकि, समाचार रिपोर्टों के अनुसार, चार बस निर्माता ऐसे थे जिन्होंने 200 डबल डेकर एसी बसों को बेड़े में लाने में रुचि दिखाई थी. 900 बसों के विशाल बेड़े को जोड़ने का निर्णय मंगलवार को ही किया गया था.
More Related News
