
मीका सिंह के 'KRK Kutta' सॉन्ग में मीम देख भड़के कमाल आर खान, सिंगर को दी ये चेतावनी
ABP News
पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने 'केआरके कुत्ता' सॉन्ग लॉन्च किया है. इस पर केआरके ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने अब मीका को चेतावनी दी है कि वह भी वीडियो लेकर आएंगे.
मीका सिंह और कमाल आर खान(केआरके) के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों एक-दूसरे को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. इस बीच मीका सिंह ने एक नया सॉन्ग लॉन्च किया है. इस सॉन्ग का नाम 'केआरके कुत्ता' है. मीका सिंह ने इस गाने को एक दिन पहले अपने यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया. इस गाने को खुद मीका सिंह ने गाया है और उनका साथ शारीब तोषी ने दिया है. मीका सिंह के इस म्यूजिक वीडियो में आम पब्लिक को भी शामिल किया गया है. इतना ही नहीं, इसमें विंदु दारा सिंह ने भी परफॉर्म किया है. गाने के जरिए मीका ने कमाल आर खान पर निशाना साधा है और उनके कई मीम्स भी इसमें शामिल किए हैं. इसमें केआरके को कुत्ता दिखाया गया है. कई एक्ट्रेस को मोर्फ्ड कर उनका चेहरा लगाया है.More Related News
