)
मिसाइलों की होगी छुट्टी! लेजर डिफेंस सिस्टम बदलेगा युद्ध का चेहरा; अब बारूद नहीं बिजली करेगी वार
Zee News
Laser Weapon Systems: दुनिया में मौजूद सभी देश अपनी सैन्य शक्तियों को लगातार मजबूत कर रहे हैं. आज के समय में कई नई तकनीकों से सैन्य हथियारों का निर्माण किया जा रहा है. आने वाले कुछ सालों में लेजर हथियार युद्ध की दिशाओं को पूरी तरह से बदल सकते हैं.
Laser Weapon Systems: आज के समय में कई देश नई तकनीकों पर काम कर रहे हैं. जिसके चलते खतरनाक हथियारों और विमानों का निर्माण हो रहा है. आज के दौर में पूरी दुनिया में लेजर हथियार युद्ध की दिशा बदल रहे हैं. ये हथियार काफी सटीक और तेजी से हमला करने में सक्षम हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि लेजर हथियार कैसे युद्ध की दिशा बदल सकते हैं.
More Related News
