
मिशन 2022 की तैयारी में अखिलेश यादव, पार्टी के सभी एमएलसी के साथ की अहम बैठक
ABP News
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को अपनी पार्टी के सभी एमएलसी के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई.
यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सपा भी अपनी तैयारी में जुट गई है. इसी सिलसिले में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय पर अपने सभी एमएलसी के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले विधान परिषद के स्थानीय निकाय क्षेत्र के चुनाव पर भी मंथन किया गया. अखिलेश ने सभी एमएलसी से चुनाव की तैयारी में लगने को कहा. साथ ही अपने-अपने क्षेत्र के जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण का भी ध्यान रखने को कहा गया. विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में विधान परिषद स्थानीय निकाय क्षेत्र के चुनाव कराए जा सकते हैं. इस पर भी चर्चा की गई. सभी एमएलसी से इसकी तैयारी करने को कहा गया.More Related News
