
मिमी चक्रवर्ती ने फैन्स की चिंताओं पर पोस्ट किया Video, बोलीं- 'मैं बिल्कुल ठीक हूं...'
NDTV India
मिमी चक्रवर्ती ने वीडियो पोस्ट कर लिखा: सतर्क रहें सुरक्षित रहें. मैं बिल्कुल ठीक हूं. मैं आपकी चिंताओं के लिए सभी को धन्यवाद देती हूं.
मशहूर बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने कोलकाता में नकली टीकाकरण शिविर का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह टीकाकरण शिविर नकली था और उसी में उन्होंने भी टीका लगवाया था. इस शिविर में सैकड़ों लोगों को दी गई वैक्सीन असली थी या नहीं, इस सवाल के बीच फर्जी टीकाकरण शिविर मामले की जांच की जा रही है. इस खबर के आने के बाद से ही फैन्स मिमी चक्रवर्ती को लेकर अपनी चिंताए व्यक्त कर रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस और सांसद मिमी ने एक वीडियो शेयर किया है और बताया कि वो बिल्कुल ठीक हैं.More Related News
