
"मित्रों वाला राफेल है, टैक्स वसूली-महंगा तेल है, सवाल करो तो..." : राहुल गांधी ने फिर सरकार को घेरा
NDTV India
राहुल गांधी ने मंगलवार को राफेल डील को लेकर एक बार फिर सरकार को घेरा है. उन्होंने एक पहेली साझा करते हुए लोगों से खाली जगह भरने को कहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि मित्रों वाला राफेल है, टैक्स वसूली- महंगा तेल है, PSU-PSB की अंधी सेल है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) राफेल डील (Rafale Deal) के मसले पर मोदी सरकार पर तंज कसा है. यही नहीं, उन्होंने पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमतों और सरकारी कंपनियों के निजीकरण को लेकर भी केंद्र पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंक्तियों के रूप में एक पहेली शेयर की है और लोगों से खाली जगह को भरने की अपील की है.More Related News
