
माहिरा खान पर फिर चढ़ा बॉलीवुड फिवर, 'हुस्न है सुहाना' से लूटी महफिल
Zee News
Mahira Khan Dance: माहिरा खान के दीवाने जो हमेशा उनकी पोस्ट का इंतजार करते रहते हैं इस बार अपने डांस से माहिरा ने सबका दिल जीता है. माहिरा का डांस देख आपका भी नाचने को मन करने लगेगा.
नई दिल्ली: माहिरा खान की पाकिस्तान और भारत में कमाल की फैन फॉलोइंग है. माहिरा को उनकी एक्टिंग और तेज तर्रार जवाबों की वजह से जाना जाता है. उनकी खूबसूरती को देखकर अच्छे से अच्छा आदमी भी होश भूल जाता है. ऐसे में माहिरा के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है.
शादी के इस सीजन में माहिरा खान पर फिर एक बार बॉलीवुड का खूमार चढ़ा है. माहिरा ने अपने दोस्तों संग हुस्न है सुहाना पर जमकर डांस किया. गोल्डन रंग के लहंगा चोली में सभी माहिरा को ही देखते रह गए. माहिरा के लटके झटकों ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है.
More Related News
