
मालगाड़ियों में महालूट के बाद रेल पटरी पर फेंके खाली डिब्बे
BBC
चोर ट्रेनों के लंबी मालगाड़ियों के रुकने का इंतज़ार करते हैं और फिर कंटेनर पर चढ़ जाते हैं.
ट्रेनों के कार्गो कंटेनर में चोर कई महीनों से सेंध लगा रहे हैं. ये घटनाएं अमेरिका के लॉस एंजेलिस में हो रही हैं. दर्जनों मालगाड़ियों को हर रोज़ बीच रास्ते पर लूटा जा रहा है.
लूट के बाद खाली बक्से रेलवे ट्रैक पर ही फेंक दिए जाते हैं. जो अब अपने सही गंतव्य तक कभी नहीं पहुंचेंगे. इन बॉक्स में मिले टैग से पता चला कि ये पैकेज अमेज़न, टार्गेट, यूपीएस और फ़ेडएक्स जैसी कंपनियों के हैं.
चोर ट्रेनों के लंबी मालगाड़ियों के रुकने का इंतज़ार करते हैं और फिर कंटेनर पर चढ़ जाते हैं.
वे ऐसे प्रोडक्ट छोड़ देते हैं जिन्हें ले जाना कठिन हो या फिर उन्हें बेचना मुश्किल हो या फिर वो बेहद सस्ती हों जैसे कोविड-19 किट. रेल ऑपरेटर यूनियन पैसिफ़िक ने दिसंबर 2020 से अब तक इन घटनाओं में 160% की बढ़त देखी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
