
मालकिन की रेप के बाद हत्या पर Parrot ने कहा कुछ ऐसा, बन गया मुख्य गवाह; अब दोषियों को मिलेगी सजा!
Zee News
अर्जेंटीना में एक महिला की बलात्कार के बाद हत्या (Rape & Murder) कर दी गई थी. इस मामले में अब उसके तोते को मुख्य गवाह बनाया गया है. पुलिस को लगता है कि तोते की गवाही दोषियों को सजा दिलाने में कारगर होगी. अदालत में तोते को बतौर गवाह पेश भी किया जा चुका है
ब्यूनस आयर्स: अर्जेंटीना (Argentina) में रेप और हत्या (Rape & Murder) के एक मामले में तोता (Parrot) मुख्य गवाह है. कोर्ट में तोते की गवाही भी हुई और उसके आधार पर आरोपियों को दोषी करार दिया जा सकता है. 46 वर्षीय एलिजाबेथ टोलेडो (Elizabeth Toledo) की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी. जिस वक्त यह वारदात हुई उनका तोता वहीं मौजूद था. इसलिए अभियोजन पक्ष ने मुख्य गवाह के तौर पर उसे कोर्ट के सामने पेश किया है.
‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, एलिजाबेथ टोलेडो दो अन्य लोगों के साथ किराए के मकान में रखती थीं. पुलिस को एलिजाबेथ का शव उनके घर में ही मिला था. पुलिस को शक था कि मृतका के साथ रहने वालों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया होगा. हालांकि, पूछताछ में उसे कुछ खास हासिल नहीं हो सका था, लेकिन अब तोते की गवाही दोषियों को सजा दिला सकती है.
