
मार्च 2021 में टीवीएस ने रिकॉर्ड स्तर का निर्यात किया
NDTV India
मार्च 2021 में टीवीएस ने 1,00,000 से अधिक दुपहिया वाहनों के निर्यात को दर्ज किया.
टीवीएस मोटर कंपनी ने घोषणा की है कि मार्च 2021 में उसके दोपहिया वाहनों के निर्यात की संख्या 1,00,000 से अधिक हो गई है. कंपनी के अनुसार, दुनिया भर के प्रमुख बाजारों में मोटरसाइकिल की बिक्री में वृद्धि ने इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. फरवरी 2021 में, कंपनी ने 89,436 दोपहिया वाहनों का निर्यात किया था, जो एक साल पहले इसी महीने में निर्यात हुए वाहनों के मुकाबले 35 प्रतिशत की वृद्धि थी. अक्टूबर से दिसंबर 2020 की तिमाही के दौरान, टीवीएस मोटर कंपनी का कुल निर्यात 2.61 लाख युनिट था, जबकि अप्रैल से दिसंबर 2020 तक 5.55 लाख यूनिट निर्यात हुए.More Related News