
मार्च 2021 कार बिक्रीः महिंद्रा ने घरेलू बाज़ार में बेचे 38,277 वाहन, बढ़त 3 अंकों में
NDTV India
मार्च 2020 से तुलना करें तो महिंद्रा ने 6,125 वाहन बेचे थे जो पिछले महीने साल-दर-साल बिक्री में 525 प्रतिशत का इज़ाफा दर्शाता है. पढ़ें पूरी खबर...
भारतीय वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मार्च 2021 में मासिक बिक्री के आंकड़े साझा किए हैं. पिछले महीने महिंद्रा ने घरेलू बाज़ार में कुल 38,277 वाहन बेचे जो फरवरी 2021 में बिके 26,950 वाहन के मुकाबले महीना-दर-महीना 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है. हालांकि मार्च 2020 से तुलना करें तो महिंद्रा ने कोविड-19 महामारी के चलते देशभर में छाए लॉकडाउन वाले महीन में 6,125 वाहन बेचे थे जो साल-दर-साल बिक्री में 525 प्रतिशत का इज़ाफा दर्शाता है. हालांकि पिछले साल इसी महीने से इन आंकडों की तुलना करना फायदेमंद नहीं है, क्योंकि यह अनियमितता के चलते सामने आए हैं.More Related News
