
मारुति सुज़ुकी के नए सोनीपत प्लांट में होगी कंपनी की सबसे बड़ी उत्पादन क्षमता
NDTV India
गुरुग्राम और मानेसर में मारुति सुजुकी के मौजूदा उत्पादन प्लांट की संयुक्त क्षमता 1.5 मिलियन यूनिट है. दूसरी ओर, नए सोनीपत प्लांट में अकेले ही लगभग दस लाख यूनिट की क्षमता होने की उम्मीद है.
मारुति सुजुकी इंडिया वर्तमान में अपने नए उत्पादन प्लांट पर काम शुरू करने के लिए कमर कस रही है, जो हरियाणा के सोनीपत जिले में लगाया जाएगा. नए प्लांट खरखोदा क्षेत्र में 900 एकड़ से अधिक भूमि में फैला होगा और यह कंपनी के गुरुग्राम प्लांट की जगह लेगा. भारत में इसके मारुति सुजुकी का सबसे बड़े उत्पादन प्लांट बनने की संभावना है. अभी, गुरुग्राम और मानेसर में कंपनी के मौजूदा प्लांट से प्रत्येक में तीन असेंबली लाइनें हैं, और इनकी संयुक्त उत्पादन क्षमता 1.5 मिलियन यूनिट है. दूसरी ओर, नए सोनीपत प्लांट में चार असेंबली लाइन होने की संभावना है, और इसकी क्षमता लगभग एक मिलियन यूनिट होने की उम्मीद है.
