
मानवता की मिसाल: जिन शवों को चार कंधे भी नहीं मिलते, विनोद प्रजापति पूरे रीति-रिवाज से करते हैं उनका अंतिम संस्कार
ABP News
ग्रेटर नोएडा के दादरी श्मशान घाट पर विनोद प्रजापति अब तक 130 शवों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं. जिनके अपने शव यहां छोड़कर चले जाते हैं, वे उनका पूरे रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार करते हैं.
नोएडा: देश मे कोरोना ने कहर बरपा रखा है. रोज हज़ारों लोग महामारी के चलते जान गवां रहे हैं. जब संक्रमण से मरने वालों के अपने भी डर के मारे उनसे दूर हो जाते हैं, ऐसे वक्त में ग्रेटर नोएडा के समाजसेवी विनोद प्रजापति दादरी शमशान घाट में अब तक 130 लोगों को कंधा देकर अंतिम संस्कार करवा के मानवता की मिशाल पेश कर रहे हैं. 130 शवों का कर चुके हैं अंतिम संस्कारMore Related News
