
माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए नवरात्र उत्सव का आयोजन, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
ABP News
नवरात्रों में माता रानी के श्रद्धालुओं के लिए नवरात्र उत्सव मनाया जा रहा है. इससे पर्यटक और श्रद्धालु कटरा की तरफ आने के लिए आकर्षित होंगे साथ ही जम्मू कश्मीर में अर्थव्यवस्था को भी नया बल भी मिलेगा.
जम्मू: शारदीय नवरात्रों के दौरान देश भर के माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने नवरात्र उत्सव का आयोजन किया है. इस उत्सव का मकसद कोरोना के चलते पटरी से उत्तरी जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाना है. जम्मू कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने और ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को प्रदेश में आने के लिए आकर्षित करने के लिए जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है.
'पर्यटन को मिले बढ़ावा'जम्मू कश्मीर प्रशासन ने इसकी शुरुआत नवरात्र से की है और इस बार नवरात्र में करीब दो साल बाद कटरा में नवरात्र उत्सव का आयोजन किया गया है. जम्मू कश्मीर प्रशासन के मुताबिक पर्यटकों को जम्मू कश्मीर आने के लिए आकर्षित करने के लिए न केवल इन नवरात्रों में बल्कि आने वाले त्योहारों के मौसम में भी कई ऐसे आयोजन किए जाएंगे जिससे यहां के पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.
