
मां ने कोर्ट में किया था 'इच्छा मृत्यु' के लिए आवेदन, दो घंटे बाद ही दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चे की मौत
NDTV India
जब कोई विकल्प नहीं बचा तो बच्चे की मां अरुणा ने Punganur के कोर्ट में अर्जी दाखिल की. अरुणा ने मांग की कि या तो सरकार बच्चे की देखभाल करे या उसकी इच्छा मृत्यु की इजाजत दे दी जानी चाहिए.हालांकि मां की ओर से आवेदन किए जाने के बाद दो घंटे बाद ही बच्चे की मौत हो गई.
नौ वर्ष के एक बच्चे की दुर्लभ रक्त बीमारी (Rare blood disease) के कारण मौत हो गई. इस बच्चे की मां की ओर से कोर्ट में (बच्चे की) इच्छा मृत्यु (Mercy killing) के लिए आवेदन करने के दो घंटे बाद ही इस बच्चे की मृत्यु हुई. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. दंपती के 9 वर्ष के बेटे हर्षवर्धन को दुर्लभ रक्त बीमारी (Rare blood disease) होने का पता चला था. यह परिवार आंध्र के चित्तूर जिले के बिरजेपल्ली में रहता था.More Related News
