
महज़ 1 घंटे में बिक गया ₹ 16.40 लाख की इस मोटरसाइकिल का दूसरा जत्था
NDTV India
लॉन्च होने के दो दिन बाद ही सुज़ुकी ने नई हायाबूसा का पहला जत्था बेच लिया था और 1 जुलाई 2021 से इस मोटरसाइकिल के लिए दोबारा बुकिंग शुरू की गई थी.
अप्रैल 2021 में लॉन्च के बाद से रु 16.40 लाख कीमत वाली नई जनरेशन सुज़ुकी हायाबूसा भारतीय बाज़ार में किसी मिठाई की तरह बिक रही है. लॉन्च होने के दो दिन बाद ही सुज़ुकी ने नई हायाबूसा का पहला जत्था बेच लिया था और 1 जुलाई 2021 से इस मोटरसाइकिल के लिए दोबारा बुकिंग शुरू की गई थी. पहले जल्थे से पहले नहीं, बहुत पहले, मतलब बुकिंग शुरू होने के सिर्फ 1 घंटे में 100 मोटरसाइकिल का दूसरा जत्था भी कंपनी ने बेच दिया है. गौरतलब है कि सुज़ुकी हायाबूसा को भारत में शुरू से ही काफी पसंद किया जाता रहा है और कंपनी ने उसी ख्याति को नए मॉडल के साथ भी बरकरार रखा है.More Related News
