
महीने की पूजा के लिए आज से खुले सबरीमाला अय्यप्पा मंदिर
NDTV India
सबरीमाला में अय्यप्पा मंदिर कुम्भम के मलयालम महीने के पांच दिवसीय मासिक पूजा के लिए शुक्रवार यानी आज खोल दिया गया है.
सबरीमाला में अय्यप्पा मंदिर कुम्भम के मलयालम महीने के पांच दिवसीय मासिक पूजा के लिए शुक्रवार यानी आज खोल दिया गया है. तांत्री के मार्गदर्शन में, मेल्संथी ने मंदिर के गर्भगृह को शाम 5 बजे खोला. इसके बाद विभिन्न उपदेवता मंदिरों के उद्घाटन और 18 पवित्र चरणों के पास ‘aazhi' की रोशनी की गई.More Related News