)
महिला या पुरुष...किसे माना जाता है लॉयल फ्रेंड?
Zee News
Loyal Friend: आपने कभी गौर किया है महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की दोस्ती जल्दी होती है. इतना ही नहीं पुरुषों की दोस्ती लंबी भी चलती है. तो चलिए बताते हैं कौन सी आदतें बनाती हैं किसे लॉयल.
नई दिल्ली:Loyal Friend: अक्सर हमने देखा है कि आफिस हो या किसी भी भीड़ वाली जगह में महिलाओं को घुलने मिलने में ज्यादा वक्त लगता है. ऑफिस में भी नए ज्वाइन किए हुए लड़के जल्दी दोस्त बन जाते हैं. वहीं लड़कियों को सहज होने में वक्त लगता है. ऐसा क्यों है? इसे लेकर जब मेल फ्रेंड्स से बात की तो उन्होंने भी कई सारे जायज कारण बताएं. आप भी सुनिए.
More Related News
