
महिला को Garden में हर रोज मिलता था कुछ अजीब, Camera लगाया तो सामने आई पड़ोसी की चौंकाने वाली हरकत
Zee News
लंदन निवासी महिला जब देर रात ऑफिस से घर पहुंचती तो उसे गार्डन में कुछ न कुछ अजीब नजर आता. अकेली रहने वाली महिला हर रोज की इस कहानी से डर गई और सच जानने के लिए उसने गार्डन में एक कैमरा लगवा दिया. इसके बाद जो तस्वीर सामने आई, उसे देखकर महिला खुद भी चौंक गई.
लंदन: ब्रिटेन की रहने वाली एक महिला (British Woman) को शक था कि उसके ऑफिस जाने के बाद गार्डन में कुछ अजीब होता है. कई दिनों तक महिला ने पता लगाने की कोशिश की, लेकिन कुछ हाथ नहीं आया. इसके बाद उसने एक इंटरनेट फोरम की मदद से गुप्त कैमरा (Camera) लगाया, जिसके बाद सब कुछ स्पष्ट हो गया. कैमरे ने कुछ ऐसा रिकॉर्ड किया, जिस पर यकीन कर पाना महिला के लिए भी मुश्किल था. ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, महिला (Woman) को अपने घर के गार्डन (Garden) में हर रोज कुछ न कुछ अजीब मिलता था. कभी जली हुई सिगरेट के टुकड़े, तो कभी कुछ और. उसे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर उसके ऑफिस जाने के बाद यहां क्या होता है. इसके बाद महिला ने लंदन स्थित Mumsnet इंटरनेट फोरम से सलाह मांगी, जिसके आधार पर उसने गार्डन में एक सीक्रेट कैमरा लगाया.More Related News
