
महिलाओं में सबसे आम कैंसर Cervical Cancer के बारे में आपको क्या जानना चाहिए
NDTV India
जनवरी सर्वाइकल कैंसर जागरूकता माह है, जिसका उद्देश्य इस बहुत ही सामान्य लेकिन रोके जा सकने वाले कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाना है. सर्वाइकल कैंसर 100% रोकथाम योग्य कैंसर टीकाकरण है और सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन कार्यक्रम के लिए स्क्रीनिंग प्रमुख तत्व हैं.
GLOBOCAN डेटा, 2020 के अनुसार, सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट, लिप और ओरल कैविटी कैंसर के बाद भारत में तीसरा सबसे आम कैंसर है. भारत में हर साल 77,348 मौतों के साथ सर्वाइकल कैंसर के लगभग 1,23,907 मामलों का निदान किया जाता है. सर्वाइकल कैंसर की अपनी गाथा है. महिलाओं में सबसे आम कैंसर में से एक होने से लेकर पोलियो जैसी एक उन्मूलन योग्य बीमारी के रूप में लक्षित होने तक. सर्वाइकल कैंसर 100% रोकथाम योग्य कैंसर है - सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन कार्यक्रम के लिए टीकाकरण और स्क्रीनिंग प्रमुख तत्व हैं.
More Related News
