
महिंद्रा ने ऑफ-रोड के लिए बनी इलेक्ट्रिक BE Rall-E कॉन्सेप्ट एसयूवी पेश की
NDTV India
हैदराबाद में महिंद्रा की "ग्रैंड होमकमिंग" में कार का खुलासा किया गया, Rall-E कॉन्सेप्ट कंपनी की रैली रेड एसयूवी से प्रेरित लगती है.
महिंद्रा ने अपने "ग्रैंड होमकमिंग" में नए BE Rall-E एसयूवी कॉन्सेप्ट के साथ अपने इंगलो इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म के एक नए रुप को सामने रखा है. BE.05 कॉन्सेप्ट SUV पर बनी, BE Rall-E कॉन्सेप्ट रैली में रेड-प्रेरित डिज़ाइन है. इसमें नए सिरे से डिज़ाइन किए गए बंपर और दमदार साइड सिल्स जैसे फीचर्स देखे जा सकते हैं.
More Related News
