
महिंद्रा थार ने पार किया 55,000 बुकिंग का आंकड़ा, मिल रही 10 महीने की वेटिंग
NDTV India
इस ऑफ-रोडर एसयूवी ने बुकिंग की संख्या महज़ 8 महीने में पार कर ली है जो साबित करता है कि नई थार को काफी पसंद किया जा रहा है. जानें थार के बारे में...
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नई जनरेशन थार के लिए 50,000 बुकिंग्स हासिल करने का ऐलान किया है जिसे कंपनी ने अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया है. इस ऑफ-रोडर एसयूवी ने बुकिंग की संख्या महज़ 8 महीने में पार कर ली है जो साबित करता है कि नई थार को काफी पसंद किया जा रहा है, बता दें कि यह बुकिंग 10 महीने की वेटिंग मिलने के बावजूद कंपनी ने पाई है. महिंद्रा का कहना है कि नासिक उत्पादन प्लांट और सप्लायर दोनों की तरह से इस मांग को पूरा करने में तेज़ी लाने का काम शुरू कर दिया गया है ताकि बढ़ती मांग के साथ वेटिंग पीरियड को भी कम किया जा सके.More Related News
