
महिंद्रा का एसयूवी उत्पादन मई 2021 में 42 प्रतिशत गिरा
NDTV India
पिछले महीने महिंद्रा ने देश में 10,217 एसयूवी बनाईं जो अप्रैल 2021 में बनी 17,704 कारों की तुलना में 42.28 प्रतिशत की गिरावट है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मई 2021 के महीने के लिए उत्पादन के आंकड़ों की घोषणा की है. कंपनी ने अप्रैल 2021 के मुकाबले इस दौरान एसयूवी उत्पादन में 42.28 प्रतिशत की गिरावट देखी है. 2021 में बनी 17,704 इकाइयों की तुलना में मई में कंपनी ने 10,217 एसयूवी का उत्पादन किया है. ध्यान दें, मई 2021 में कंपनी का उत्पादन कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों के कारण प्रभावित हुआ था. इसलिए कंपनी ने इस दौरान रखरखाव के लिए अपने प्लांट्स में कामकाज को अस्थायी रूप से रोक दिया था.More Related News
