
महाराष्ट्र: सातारा में गर्भवती गार्ड की पिटाई, आख़िर हुआ क्या था?
BBC
पाल्सावाडे वन्य क्षेत्र में वन्यजीवों की गिनती करने के बाद 19 जनवरी को वन सुरक्षाकर्मी सिंधु सनाप और उनके पति सुरक्षा गार्ड सूर्याजी थांबरे जब अपने घर की ओर लौट रहे थे, तब यह घटना घटी.
"मेरी पत्नी तीन महीने की गर्भवती है, बावजूद इसके वो दोनों उसे पीटते रहे. वो बुरी तरह मार रहे थे. मैंने उन्हें रोका और अपनी पत्नी का बचाव किया."
सूर्याजी थोंबरे अपनी पत्नी के साथ हुई मारपीट के बारे में बता रहे थे.
पाल्सावाडे वन्य क्षेत्र में वन्यजीवों की गिनती करने के बाद 19 जनवरी को वन सुरक्षाकर्मी सिंधु सनाप और उनके पति सुरक्षा गार्ड सूर्याजी थांबरे जब अपने घर की ओर लौट रहे थे, तब यह घटना घटी.
पाल्सावाडे के पूर्व सरपंच और वन विभाग प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामचंद्र जानकार और उनकी पत्नी प्रतिभा जानकार ने वन सुरक्षाकर्मी दंपती पर ये हमला किया था.
इस हमले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोगों ने इस पर सख़्त प्रतिक्रिया दी है और इस हमले की तीख़ी आलोचना की जा रही है.
