महाराष्ट्र में 'ब्रेक द चेन', 15 दिन के लिए 'लॉक' किया गया पूरा प्रदेश, केवल इन चीजों की है मंजूरी
NDTV India
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 60,212 नये मामले सामने आए और 281 लोगों की मौत हो गई. नये मामलों के सामने आने के साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 35,19,208 हो गई.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कड़ी पाबंदियों का ऐलान किया है. ये पाबंदियां अगले 15 दिनों के लिए लागू की गई हैं. केवल आवश्यक गतिविधियों को ही मंजूरी दी गई है. राज्य को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, 'युद्ध दोबारा शुरु हो चुका है.' महाराष्ट्र में पूरे प्रदेश में आज से धारा-144 लागू हो गई है. इसके तहत चार से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते. हालांकि, इस दौरान आवश्यक यात्रा और सेवाओं को मंजूरी दी गई है.More Related News