महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के सेक्रेटरी को CBI, ED और NIA की मिली धमकी, मुंबई क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की
ABP News
व्हट्सएप मैसेज के मिलते ही सेक्रेटरी मिलिंद नारवेकर ने इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले को दी और फिर लिखित में शिकायत भी दी.
मुंबई पुलिस एक ऐसे शख़्स की तलाश कर रही है जिसने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सेक्रेटरी मिलिंद नारवेकर को व्हट्सएप पर धमकी दी. सूत्रों ने बताया की इस बात की शिकायत नारवेकर ने मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले से की है जिसके बाद यह मामला जांच के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि नारवेकर को एक अज्ञात फोन नंबर से व्हट्सएप आया जिसने कुछ मांग लिखी थी. इसके अलावा उसने एक धमकी भी दी कि अगर वो (नारवेकर) इनकी मांगो को नहीं पूरा करेंगे तो उनके खिलाफ सीबीआई, ईडी, एनआईए या फिर दूसरी केंद्र सरकार की एजेंसी से जांच कराई जाएगी और उन्हें फंसाया जाएगा.More Related News