
महाराष्ट्र: अपनी मर्ज़ी से शादी करने पर बहन की नाबालिग भाई ने मां के साथ मिलकर की हत्या
The Wire
यह घटना महाराष्ट्र के औरंगाबाद ज़िले की है. मामले में पुलिस ने 17 वर्षीय लड़के और उसकी मां को गिरफ़्तार कर लिया गया है. आरोप है कि मां और बेटे ने बाद में लड़की के कटे हुए सिर के साथ सेल्फी भी ली थी.
औरंगाबाद: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में झूठी शान के लिए की गई हत्या (Honour Killing) के एक संदिग्ध मामले में एक 17 साल के एक लड़के ने अपनी मां के साथ मिलकर अपनी बहन का सिर काट दिया और फिर कथित तौर पर कटे हुए सिर के साथ सेल्फी ली.
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि लड़के और उसकी मां ने कटे सिर के साथ सेल्फी ली.
पुलिस ने सोमवार को बताया कि लड़की ने परिवार की इच्छा के विरुद्ध शादी की थी इसलिए उसके भाई और मां ने यह जघन्य अपराध किया. एक अधिकारी ने कहा कि घटना यहां वैजापुर तहसील के लडगांव में रविवार (पांच दिसंबर) दोपहर को हुई.
सब डिविजनल पुलिस अधिकारी कैलाश प्रजापति ने कहा, ‘कीर्ति (19 वर्ष) ने वैजापुर में अविनाश थोरे से 21 जून को विवाह किया था और गयागांव गांव में रहती थी. इससे परिवार में गुस्सा था. कीर्ति के नाबालिग भाई और उसकी मां उसके घर पहुंचे और उस वक्त उसका सिर काट दिया जब वह चाय बना रही थी.’
