
महारानी और प्रिंस फ़िलिप का कभी ना ख़त्म होना वाला प्यार
BBC
प्रिंस फ़िलिप ने अपनी शादी से कुछ ही दिनों पहले क्वीन मदर को एक चिट्ठी लिखकर कहा कि वो पूरी तरह से प्यार में डूब चुके हैं.
एक शादी जो सात दशकों से ज़्यादा चली. प्रिंस फ़िलिप सार्वजनिक तौर पर कई महत्वपूर्ण मौकों पर महारानी के सहायक की तरह दिखे, और निजी ज़िदगी में प्रिंस वो व्यक्ति थे जो महारानी को सबसे अच्छे से जानते थे. एक प्राइवेट सेक्रेटरी ने एक बार कहा था, "पूरी दुनिया में प्रिंस फ़िलिप इकलौते शख़्स हैं जो महारानी को किसी आम व्यक्ति की तरह देखते हैं, सिर्फ़ वो ही ऐसा कर सकते हैं." यह शादी प्यार पर आधारित थी. उन्होंने एक-दूसरे को चुना था. 1939 में डार्टमाउथ नेवल कॉलेज की उनकी पहली मुलाक़ात की तस्वीरें एक लंबे साथ की शुरुआत की गवाह हैं. टेनिस और क्रोक गेम खेलते 18 साल के एक डैशिंग कैडेट पर 13 साल की प्रिंसेज़ एलिज़ाबेथ की नज़र पड़ी.More Related News
