
मर्सिडीज़-बेंज़ इसी साल भारत में लॉन्च करेगी 15 नए वाहन, अगली कार GLS 600
NDTV India
मीडिया से बातचीत के दौरान श्वैंक ने ऐलान किया है कि इसी साल कंपनी भारत में 15 नए उत्पाद लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है. जानें कितनी दमदार है GLS?
मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने हाल ही में नई जनरेशन जीएलए SUV लॉन्च करने के बाद अब 2021 की अगली छःमाही के लिए काफी रोचक लाइन-अप पेश किया है. साल 2021 की अगली छःमाही की शुरुआत कंपनी मर्सिडीज़-बेंज़ GLS के साथ करेगी और मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया के सीईओ, मार्टिन श्वैंक ने पुष्टि कर दी है कि कार अगले हफ्ते तक भारतीय बाज़ार में लॉन्च की जाएगी. मीडिया से बातचीत के दौरान श्वैंक ने ऐलान किया है कि इसी साल कंपनी भारत में 15 नए उत्पाद लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है. कोविड-19 महामारी के चलते उत्पादन में आई देरी के बाद भी कंपनी यह लक्ष्य लेकर चल रही है.More Related News
