मरीज को लाने जा रही एंबुलेंस को पुलिस ने कराया साइड, 15 मिनट बाद दी जाने की इजाजत, जानें पूरा मामला
ABP News
एंबुलेंस चालक सतीश ने बताया कि वो गोराईपुर गांव में मरीज को लाने जा रहा था. प्रशासन ने गाड़ी पीछे करने का इशारा ना किया होता तो वो काफी पहले पहुंच गया होता.
कैमूर: सरकार लगातार अपील करती है कि जब भी एंबुलेंस को जाते देखें तब खुद की गाड़ी साइड करके उसे रास्ता दें. लेकिन बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया में गुरुवार को अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां प्रसव पीड़ा से कराह रही प्रसूता को लाने रही अनुमंडल अस्पताल की एंबुलेंस को मोहनिया थाना की पुलिस ने रोक दिया. थाने की गाड़ी निकालने के लिए पुलिस जवानों ने एंबुलेंस को थाने के गेट से लगभग 50 मीटर पीछे बैक कराया.
इस कार्य में करीब 15 मिनट लगे. इसके बाद मोहनिया थाने की पुलिस ने एंबुलेंस को जाने दिया. पुलिस की अनुमति मिलने के बाद एंबुलेंस पेशेंट के लाने के लिए चलती बनी. एंबुलेंस का एक-एक मिनट कीमती होता है, ये जानते हुए भी पुलिस द्वारा की गई इस हरकत की आलोचना पूरे शहर में हो रही है.